मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने पर सरकार से मिलेंगे 10,000 रुपये

मजदूरों के कोरोना संक्रमित होने पर सरकार से मिलेंगे 10,000 रुपये

कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित होतीी जा रही है। चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच राज्य सरकारों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए पाबंदी कठोर कर दी है। ऐसे हालात में मजदूर वर्ग के लिए जीना मुश्किल होता जा रहा है। उसमें भी मजदूरों या उनके परिवार के लोग कोरोना संक्रमित हो गए तो उनके लिए किसी बड़ी आफत से कम नहीं है।

दिल्ली में लॉकडाउन के चलते कई प्रवासी मजदूरों की गांवों की ओर रूख करने लगे। राज्य में केजरीवाल सरकार ने राज्य में रजिस्टर्ड मजदूरों के परिवार में किसी के कोरोना पॉजिटिव होने, बीमार होने पर 5,000 रुपये से 1000 रुपये तक सहायता राशि देने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार इन सभी की RT-PCR रिपोर्ट की जांच पड़ताल ICMR पोर्टल पर करेगी। इस जांच पड़ताल करने के बाद सरकार इन सभी कोरोना पॉजिटिव मजदूरों के अकाउंट में आर्थिक सहायता राशि को अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।

 कैसे मिलेगी आर्थिक सहायता

आधिकारिक वेबसाइट https://edistrict.delhigovt.nic.in/ पर विजिट करना है। फिर आपको रजिस्ट्रेशन करना है। इसके लिए आपको आधार आईडी या वोटर आईडी कार्ड जैसी तमाम डिटेल भरनी होगी। इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज करना है। पूरी प्रक्रिया होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में SMS आएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद, एक्सेस कोड और पासवर्ड रजिस्‍टर्ड फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x