Gold-Silver Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानें आज का लेटेस्ट गोल्ड रेट

Gold-Silver Price

भारतीय सर्राफा बाजार में आज पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है. यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाये जाने के बीच मुद्रास्फीति चिंताओं के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 429 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 775 रुपये की उछाल दर्ज हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 429 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50,577 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 775 रुपये की तेजी के बाद 65,557 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 64,812 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘पश्चिमी देशों ने ‘स्विफ्ट ट्रांजेक्शन सिस्टम से निकालने सहित रूस पर कई प्रतिबंध लगाए. इसके बाद मुद्रास्फीति चिंताओं के कारण सोने की कीमतें मजबूत हुईं. न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमत में मजबूती के अनुरूप यहां भी इसमें तेजी आई. अमेरिकी बांड आय घटकर 1.90 प्रतिशत रह गई जिससे सोने में लिवाली बढ़ गई. यूक्रेन संकट से निकट अवधि में सोने की कीमतों में तेजी रह सकती है.’’

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x