दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिर कर 17.03% हुआ

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2% से आया नीचे, एक दिन में 1491 नए मामले

दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या में लगातार कमी आ रही है और इसके कारण पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है. दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.03% हो गया है. शहर में पिछले 24 घंटों में 13,287 नए मामले सामने आए हैं, इस अवधि में 300 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.राहत की खबर यह है पिछले 24 घंटों में 14,071 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, इन्‍हें मिलाकर दिल्‍ली में अब तक 12,58,951 मरीज ठीक हो चुके हैं.

शहर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 82,725 है जबकि कोरोना संक्रमण के चलते अब तक यहां 20 हजार 310 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.दिल्‍ली में रिकवरी रेट अब 92.43% पहुंच गया है. एक्टिव मरीज़ रेट 6.07%, डेथ रेट 1.49% और पॉजिटिविटी रेट 17.03% है. पिछले 24 घंटों में यहां  78,035 टेस्ट हुए, इसके साथ ही देश की राजधानी में कुल टेस्‍ट की संख्‍या 1,80,27,606 तक पहुंच गई है.

दिल्‍ली की तरह देश में भी कोरोना के मामलों में कुछ कमी आई है लेकिन अभी भी भारत में रोजाना तीन लाख से अधिक नए कोरोना केस दर्ज हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,48,421 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि मंगलवार को एक बार रिकॉर्ड 4205 मरीजों की मौत हुई. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है. राहत इस बात से महसूस की जा सकती है कि अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 55 हजार 338 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में 11 हजार 122 मरीजों की गिरावट देखी गई है लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 37,04,099 बनी हुई है. देश में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 17.56 फीसदी हो गई है.

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x